दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 26 अक्टूबर को होगा आयोजिए।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 26 अक्टूबर को होगा आयोजिए वरिष्‍ठ नागरिको एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ का सम्‍मान 

 दतिया चित्रगुप्त सभा द्वारा दीपावली के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 26 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा । यह जानकारी श्री चित्रगुप्त सभा दतिया की ओर से जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में Shri Kamtanath Chemical Industries pvt Ltd Owner Sandeep Saxena Rai Gadikhana Datia द्वारा कक्षा 12 वीं के top 3 और कक्षा 10बी के top 2* छात्रों को टेबलेट प्रदान की जा रही है साथ ही कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी महिलाओं को एक गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया जा रहा है । प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं अपनी अंक सूची 25 अक्टूबर तक निम्न स्थानों पर जमा करे । उसी दिन अंक सूची देने वाले छात्रों को टेबलेट योजना मैं शामिल नहीं किया जा सकेगा. अंकसूची मालोटिया इंटरप्राईजेज , अमेजिंग गिफट गैलरी , खरे होम्‍यो क्‍लीनिक तिगैलिया , नीरज पविया एडवोकेट राजगढ फाटक पर जमा करें.

Comments