अमोला पुलिस द्वारा गांजा 6 किलो 800 ग्राम कीमती 1,75,000, एक TVS मोटर साइकिल के गिरफ्तार

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

अमोला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा 6 किलो 800 ग्राम कीमती 1,75,000 रुपये का एवं एक TVS अपाचे मोटर साइकिल कुल मशरुका तीन लाख रुपये का जप्त कर आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अमोला नम्बर 04 कच्चे रोड नहर की पुलिया के पास मे अवैध गांजा बेचने के लिये खड़ा है। मुखविर सूचना पर से आरोपी मनीष मीणा पुत्र कैलाश मीणा उम्र 21 बर्ष निवासी ग्राम मातासुला थाना देहात श्योपुर जिला श्योपुर (म.प्र.) के कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 1,75,000 रुपये एवं TVS अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP31ZD2313 कीमती 1,25,000 रुपये कुल मशरुका 3 लाख रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.10.25 को अपराध क्रमांक 239/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा जिला शिवपुरी मे पेश कर जेल दाखिल कराया गया। सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद,सउनि. हरदयाल जोशी, प्र.आर. दीपक उपाध्याय, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव ,आर. चालक मोहित शर्मा, आर. रामनरेश राठौर, आर. अर्जुन रावत, आर संतोष पाठक, आर नीतेन्द्र सिंह, आर. कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Comments