KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया एक तरफ दतिया कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य को लेकर की जा रही है बड़ी कार्यवाही......
तो वही एवं मिली सूत्रों की जानकारी के स्वस्थ विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से
गोराघाट में बीना मेडिकल एजेंसी के अंदर झोलाछाप डॉक्टर बी के विश्वास के द्वारा खुलेआम मरीजों का किया जा रहा है इलाज.
जब संबंधित दस्तावेजों के विषय में पूछा तो वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए एवं ना ही दिखा पाए
दतिया जिले के गोराघाट गांव में बिना मेडिकल एजेंसी के अंदर चल रहा फर्जी क्लिनिक..
एवं संचालक के द्वारा दतिया कलेक्टर के आदेश की अनदेखी की जा रही हैं..
और बिना किसी भय के काम कर रहे हैं। उनका दावा है कि बात संबंधित अधिकारियों से हो गई है इसलिए उन्हें किसी का डर नहीं है।
अब देखना यह है कि फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई होती है या नहीं
इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि लोगों को सही इलाज मिल सके और फर्जी क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
Comments
Post a Comment