KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया अंबेडकर सरस्वती विद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “नशा मुक्ति के नाम एक दीपक” जलाकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के सह सचिव व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नशा मुक्ति भारत अभियान श्री शैलेंद्रखरे, उपाध्यक्ष श्री राधा मोहन अग्रवाल, प्राचार्य श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री मुकेश श्रीवास्तव श्रीमती सपना भारती, श्रीमती प्रतिभा यादव, कुमारी आरती प्रजापति, आकांक्षा शर्मा, आकांक्षा दांगी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
सभी अतिथियों ने एक साथ दीप जलाकर यह संदेश दिया कि जिस प्रकार दीपक अंधकार को मिटाता है, उसी प्रकार समाज से नशे के अंधकार को दूर करना हम सबका कर्तव्य है। वक्ताओं ने कहा कि दीपावली का सच्चा अर्थ तभी है जब हम अपने भीतर की बुराइयों को जलाकर अच्छे विचारों और संस्कारों का प्रकाश फैलाएँ।
इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय की सभी आचार्य दीदियों और स्टाफ सदस्यों को उपहार भेंट किए गए, जिससे वातावरण में उत्सव और सौहार्द का भाव भर गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य दीपों के इस पर्व को सामाजिक जागरूकता से जोड़ना था, ताकि दीपावली की रोशनी के साथ-साथ नशा मुक्त भारत का संदेश भी हर घर तक पहुँच सके।
कार्यक्रम का समापन सभी के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ —
“एक दीप नशा मुक्ति के नाम, ताकि हर हृदय में उजाला और हर जीवन में खुशहाली हो।
Comments
Post a Comment