ए.के. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, धमतलपुरा, दतिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली समारोह ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया ए.के. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, धमतलपुरा, दतिया में दीपावली पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शुषमा श्रीवास्तव, विद्यालय की निदेशक मीना श्रीवास्तव, तथा एडवोकेट अंकिता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को सदाचार, पर्यावरण-संरक्षण और ‘स्वदेशी अपनाने’ का संदेश दिया। विद्यालय के छात्रों ने दीपावली थीम पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। ‘मेरे राम आए हैं’ गीत पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की रचनात्मकता देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय की समर्पित शिक्षिकाओं — महिमा मैम, अनीता मैम एवं छवि मैम द्वारा किया गया। मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की व्यवस्थापक सलोनी श्रीवास्तव ने किया। दीपावली की खुशियों को और बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सुंदर तोरण तैयार किए, दीये सजाए, और पटाखे चलाकर उत्सव का आनंद लिया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से जगमगा उठा। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और एकता के भाव को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आने वाले वर्ष के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Comments