सिंधी समाज के संत शिरोमणि चांडूराम हुए ब्रह्मलीन, सिंधी समाज में शोक की लहर ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया सिंधी समाज के संत शिरोमणि चांडूराम हुए ब्रह्मलीन, सिंधी समाज में शोक की लहर , 16/10/2025 दोपहर तकdatia बंद रहेगा बाजार शिव शांति आश्रम लखनऊ एवं माता साहिब आश्रम दतिया के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि चांडूराम जी ईश्वर चरणों में विलीन हो गए हैं। सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास भंवानी ने बताया कि उनकी पवित्र स्मृति में सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान कल उनके परम धाम गमन यात्रा संपूर्ण प्रक्रिया होने तक बंद रहेंगे। तथा समाज के सभी लोग मिलकर उनके दिव्य दर्शन एवं श्रद्धांजलि के अवसर पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धा अर्पित करेंगे। पूज्य सतगुरु के ब्रह्मलीन होने पर सिंधु जनरल पंचायत एवं समस्त सिंधी समाज ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

Comments