KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दतिया मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस ने कैंडल मार्च का आयोजन किया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में शहर के टाउनहॉल से पटवा तिराहा होते हुए किला चौंक गांधी पार्क,तक निकला गया इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहा छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप के सेवन से 22 मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।इन मासूम मौतों पर राज्य सरकार की चुप्पी और गैरजिम्मेदार रवैया अत्यंत निंदनीय है।अपने बच्चों को खो चुके माता-पिता बदहवास हैं, किंतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय सवाल पूछने वालों को डराने और धमकाने में लगे हैं।दांगी बगदा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा: "डबल इंजन की सरकार के 'सुशासन' का यह कैसा दावा है, जहाँ बच्चों के लिए दवा भी जानलेवा साबित हो रही है यह कैंडल मार्च सत्ता को खुली चेतावनी है कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। हमें न्याय चाहिए और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए! बही शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे प्रचार में व्यस्त है, जबकि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। मृतक बच्चों के परिवारों को तुरंत एक-एक करोड़ रुपए का मुआवज़ा मिलना चाहिए। आज जिला कांग्रेस कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के द्वारा इस अमानवीय रवैए के विरोध में दतिया शहर के टाउनहॉल से शुरू होकर किला चौक तक गांधी पार्क आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च के रूप में आयोजित किया गया। कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने "हत्यारी सरकार" और "संवेदनहीन स्वास्थ्य मंत्री" के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आयोजित इस कैंडल मार्च में कांग्रेस नेता पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम का समापन मौन श्रद्धांजलि एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, अवधेश नायक,अजय शुक्ला,अनूप पाठक,आनंद चौबे, मुन्ना खान,पुष्पराज राजपूत, सुरेश झा,दीपेंद्र पुरोहित, विष्णु गुर्जर,नरेंद्र गुर्जर, अनिल राज श्रीवास्तव, शंभू गोस्वामी, प्रदीप गुर्जर,दीपक बेलपत्री, रज्जन खान,फैसल अली, अशोक श्रीवास्तव,सौरव राजपूत, रिंकू यादव, विक्रम दांगी,अशफाक खान राजेश यादव,विवेक रायकवार,फैजल खान रामदास उत्साही, विक्रम दांगी, अमरीश वाल्मीक अनिल सोनी, रामकुमार मोंगिया, काले खान मानस दुबे आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment