भगवान गौतम बुद्ध ने दुनिया को सदभाव और अहिंसा का मार्ग दिखाया-घनश्याम सिंह,पूर्व विधायकसेंवढ़ा के बुद्ध बिहार में बुद्धगाथा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। भगवान गौतम बुद्ध ने दुनिया को सदभाव औऱ अहिंसा का संदेश दिया कि मार्ग पर चलकर व्यक्ति आपसी भाईचारे के साथ रहकर उन्नति कर सकते है। यह विचार सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने
सेंवढ़ा बुद्ध बिहार में आयोजित बुद्धगाथा कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कही।
उन्होंने कहा कि
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते है, ऐसी स्थिति में धर्मग्रंथ ही हमें मार्गदर्शन देते हैं।
मुझे बहुत खुशी हैं कि सेंवढ़ा में बुद्धगाथा का आयोजन किया जा रहा है, इसके माध्यम से भगवान गौतम बुद्ध के जीवन की घटनाओं, कथाओं से लोग परिचित व लाभान्वित होंगे। आयोजन समिति ने मुझे कार्यक्रम में बुलाया और स्वागत किया, मैं उनका आभारी हूं।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री सिंह ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ इंदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरिमोहन गुर्जर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाह, राजेंद्र नोनेरिया, उधम सिंह बाबा नागिल, बादशाह खान, देशराज कुशवाह आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से श्री छक्की लाल अहिरवार शिक्षक, श्री रिंकू जाटव, राधे लाल अहिरवार शिक्षक, यशवंत दोहरे शिक्षक, राधे जाटव, रामबाबू जाटव पत्रकार, हरिशंकर जयंत एवं हरिचरण जाटव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment