KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया गोलीबारी में घायल युवक चंद्रशेखर रायकवार की इलाज के दौरान मौत शराब पार्टी के दौरान दोस्त में मारी थी गोली। 36 घंटे से जिंदगी और मौत से लड़ रहा था युवक। दिल्ली में शब्दरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत। आरोपी गिट्टे कोरी ने शराब पार्टी के दौरान मारी थी गोली। कोतवाली थाना क्षेत्र जेल के पीछे हुई थी घटना। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास से बढ़ाकर हत्या का मामला किया दर्ज। आरोपी की तलाश भी की तेज।
दतिया में कलेक्टर बंगले के सामने चंद्रशेखर रायकवार के परिजनों ने लगाया जाम। शराब पार्टी के दौरान चंद्रशेखर को मारी थी गोली, चंद्रशेखर ने दिल्ली में तोड़ा दम। मंगलवार को सुबह परिजनों ने चंद्रशेखर का शव रखकर लगाया जाम। एफआईआर में अतिरिक्त नाम बढ़ाने की मांग पर अड़े थे परिजन। एसडीएम, एसडीओपी और कोतवाली टीआई के आश्वासन पर परिजनों ने खोला जाम। पुलिस ने परिजनों को दिया निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन। पुलिस की निगरानी में होगा चंद्रशेखर का अंतिम संस्कार।
Comments
Post a Comment