KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
थाना देहात पुलिस द्वारा चर्चित किरन गुप्ता हत्याकाण्ड के अपराध क्रमांक 207 / 18 में एक वर्ष से फरार आरोपी आकाश रघुवंशी को गिरफ्तारकर माननीय न्यायालय पेश किया।
शिवपुरी थाना देहात क्र. 207 / 18 धारा 302, 394, 397, 450, 120बी भादवि में शिवपुरी में चर्चित किरन गुप्ता हत्याकाण्ड के आरोपी अनमोल जैन को आजीवन कारावास व अजय जैन को 10 साल की सजा माननीय न्यायालय व्दारा दी जा चुकी है गिरफ्तार शुदा आरोपी आकाश रघुवंशी सजा से बचने के लिये करीब एक साल से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 15.10.25 को मुखबिर की सूचना पर से फरार स्थाई वारंटी आकाश रघुवंशी पुत्र चन्द्रेश रघुवंशी उम्र 19 साल निवासी तुलसीनगर थाना देहात शिवपुरी को उसके होटल डेहरवारा शिवपुरी पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, प्रआर.548 दीपचन्द्र, प्र.आर.281 आदेश धाकड, प्र.आर.499 देवेन्द्र सेन, आर.925 बलवीर सिंह, आर.907 अरूण मेवाफरोस, आर.511 बदन सिंह, आर. 879 शकील खाँन, आर. 957 देशराज, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 672 रिंकू शाक्य थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment