दतिया खोवा मंडी में खाद्य विभाग की कार्यवाही, सेम्पलिंग से मचा हड़कंप।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया त्योहारों के सीजन को देखते हुए खोवा मंडी में आज प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्यवाही की। तहसीलदार बी.एम. आर्य के नेतृत्व में खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने खोवा मंडी में खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग की। कार्यवाही के दौरान नापतौल विभाग ने कांटे (तराजू) चेक किए, जबकि खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों से खोवा और अन्य दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए। कार्यवाही की भनक लगते ही ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर मौके से भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि लिए गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments