भारत विकास परिषद् द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

 दतिया। 17 अक्टूबर 2025 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतगढ़ पर
भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतर्गत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इस आयोजन की मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुमित शर्मा द्वारा बताया गया कि परिषद् लगातार का कई विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करता है। कार्यक्रम संयोजक चक्रेश जैन द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतवासीयों को भारत की संस्कृति की जानकारी पहुंचे, कार्यक्रम के इस मौके पर भारत विकास परिषद के सचिव संजीव नहार अखलेश दांतरे सहित भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments