दतिया कलेक्टर ने आंगनबाड़ी पहुंचकर मनाया जन्मदिन।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पत्नी श्रीमती राधिका वानखडे के साथ मेरी आंगनवाड़ी मेरी जिम्मेदारी के तहत वार्ड क्रमांक 34 स्थित उनकी गोद ली हुई आंगनवाड़ी में पहुंचकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें मिठाइयां और उपहार वितरित किए तथा उनसे आत्मीय संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविंद उपाध्याय, वार्ड पार्षद मानसिंह कुशवाहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी श्रीवास्तव सहित आंगनवाड़ी कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर वानखडे ने कहा कि समाज के नन्हें-मुन्नों के बीच समय बिताना ही वास्तविक खुशी देता है और बच्चों की मुस्कान से दिन विशेष बन जाता है।

Comments