KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खण्ड दतिया में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्वदेशी जागरण अभियान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सत्र प्रारंभ पर्व कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज दतिया के सभांगार में हुआ।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सदस्य श्रीमती परिणिता राजे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही*, जबकि अध्यक्षता सुनील देवेंद्रसिंह कुशवाहा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष, जिला समन्वयक श्री मुनेंद्र शेजवार, श्री राम प्रसाद कोहली,श्री संतोष उपाध्याय वरिष्ठ समाजसेवी ,कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष उपाध्याय द्वारा किया गया कार्यक्रम संचालन के दौरान उनके द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति सभी को विस्तार से बताया गया
जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा बस एमएसयू की कक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है सभी छात्र फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर में अपने अपने गांव का चयन करें वर्ष भर में 40 कक्षाओं के माध्यम से आपको पढ़ाया जाएगा, इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद, स्वदेशी एवं स्वावलंबन के विचारों से भारत में निर्मित उत्पादों के उपयोग हेतु प्रेरित करते हुए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।
श्री सुनील कुशवाह ने सत्रारंभ पर्व की शुभकामनाएं दीं और ग्राम स्तर पर स्वदेशी आंदोलन के विस्तार की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि
श्रीमती परिणीता राजे ने छात्रों को बताया की जन अभियान परिषद कोर्स के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों पूरा कर रहा है (SDGs) की जानकारी दी इसी क्रम में बताया गया कि विदेशी स्वावलंबन और आत्मनिर्भर तीनों ही जब तक हम सभी अपने जीवन में आत्मसात नहीं करेंगे जब तक हम अधूरे हैं प्रदेश की प्रगति में के लिए हमें अपना नाम जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं प्रस्फुटन समिति एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति, महिला शक्तिकरण, जैविक कृषि , शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार आदि कार्यक्रम में सतत अपना योगदान दे रहे हैं इसी प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से। आज हम सब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कि उस लाइन को याद करते हैं जिसके माध्यम से कहा गया था कि गांव में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा तभी हम सरकार को सफल सरकार मानेंगे इसी क्रम में मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचा जा रहा है और जनसमुदाय को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है सभी बच्चे कौशल और हुनर सिखे तथा अध्यात्म के प्रति भी रुचि रखे और भारत के नवनिर्माण करने में अपना योगदान दें और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन मे स्वदेशी अभियान को लेकर रैली का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का आभार श्रीमती मनोज गुप्ता ने किया में जन अभियान परिसद विकासखण्ड दतिया के श्रीदेवेंद्र बौद्ध,नरेंद्र, कौशल पाठक, महेंद्र वर्मा ,कपिल गुप्ता एवं छात्र-छात्राएं, मेंटर,नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, समाजसेवी
उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment