KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया।शनिवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी जेल के पीछे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। बताया गया है कि आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को घर से बुलाकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के अनुसार, घायल युवक चंद्रशेखर रायकवार पिता तुलसीदास अपने घर पर मौजूद था, तभी पड़ोसी जितेंद्र वर्मा उर्फ गिट्टे ने फोन कर उसे बुलाया। परिजनों के मुताबिक, चंद्रशेखर उसके लिए खाना लेकर गया था। मौके पर पहुंचते ही गिट्टे और उसके साथियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली युवक के पैर में लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली लगने के बाद घायल चंद्रशेखर ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मुख्य आरोपी जितेंद्र वर्मा उर्फ गिट्टे और उसके साथियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
Comments
Post a Comment