शिवपुरी जिला चिकित्सालय से बच्चा चोरी हुआ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 

शिवपुरी जिला चिकित्सालय से बच्चा चोरी हुआ, बच्चा चोरी  होने की यह घटना पहली बार नहीं है इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती आई है  जिला चिकित्सालय शिवपुरी में प्रशासन को इन बच्चा चोरी की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की घटना न हो इस पर विचार काना चाहिए
 जानकारी के अनुसान एक महिला  ज़िला चिकित्सालय से एक नवजात बच्ची को उठा के ले गई है। आप सभी से अनुरोध है कि यह महिला अगर किसी को भी दिखाई दे तो तुरन्त सूचना दे,  ओर जो भी इस महिला की  पहचान सूचना  देगा उसको   30000 का इनाम दिया जाएगा।
सूचना इन नंबरों दे सकते है 91 94799 96501,
7049100463
7987841249
Control room 7049101055 
इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए ,

Comments