पीतांबरा चौराहे पर एचडीएफसी बैंक खुलने से बढ़ी परेशानी, सड़क पर लगने लगा जाम।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया  पीतांबरा  चौराहे पर एचडीएफसी बैंक खुलने से बढ़ी परेशानी, सड़क पर लगने लगा जाम दीपावली का त्यौहार नजदीक दतिया। शहर के सबसे व्यस्त पीतांबरा चौराहे पर हाल ही में खोला गया एचडीएफसी बैंक लोगों के लिए सुविधा के साथ-साथ परेशानी का कारण भी बनता जा रहा है। बैंक के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राहक अपनी गाड़ियाँ सड़क किनारे खड़ी कर रहे हैं, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। ट्रैफिक पुलिस ने बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि आगे से बैंक के बाहर वाहन खड़े करने पर सड़क पर जाम की स्थिति बनती है, तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि बैंक प्रशासन या नगर पालिका द्वारा पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, ताकि पीतांबरा चौराहे का यातायात सुचारू रह सके।

Comments