गाँव मे मुक्तिधाम नही होने से बेमौसम बारिश में तिरपाल के नीचे किया वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार।

KHABAR  AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

गाँव मे मुक्तिधाम नही होने से बेमौसम बारिश में तिरपाल के नीचे किया वृद्ध व्यक्ति का अंतिम संस्कार,

 दतिया में लाचार सिस्टम गांव में नहीं मुक्तिधाम तिरपाल के सहारे बुंजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार। जनपद पंचायत भांडेर के बिछरेन्टा गांव में दिखी सिस्टम की लाचारी। बेमौसम बारिश के दौरान अयोध्या प्रसाद यादव नामक वृद्ध का तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार। वायरल वीडियो ने खोली प्रदेश सरकार और उनके सिस्टम की पोल।आजादी के बाद भी बिछरेन्टा गांव को विकास की दरकार। ग्रामीण अब भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित। 500 से ज्यादा आवादी वाले गांव को मुक्तिधाम की दरकार। मीडिया से बोले बिछरेन्टा गांव के ग्रामीण भगवान बारिश में न हो किसी का देहांत।

Comments