*ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी*
त्यौहार के चलते यातयात पुलिस मुस्तैद : माधव चौक पर की चालानी कार्यवाही, अस्थाई टैक्सी स्टैंड से तीन टेंपोट्रेक्स को किया जप्त
शिवपुरी शहर में आगामी त्यौहार के चलते बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यातायात व्यबस्था न बिगड़े इसके प्रयास शुरू कर दी हैं। आज यातायात पुलिस द्वारा माधव चौक पर नियमबिरुद्ध बाइकों को चला रहे बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की वहीँ गुरुद्वारा चौराहा पर खड़ी तीन टेम्पोट्रेक्स सवारी वाहनों को जप्त कर उनपर भी चालानी कार्यवाहीं की हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर चार बजे से यातायात पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर ऐसे बाइक चालकों को पकड़ा जो तीन सवारी बैठाकर बाइक से फर्राटा भर रहे थे। साथ यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट और बिना नंबर की बाइक सवारों को पकड़ा और उन पर चालानी कार्यवाही की है। इधर यातायात पुलिस ने गुरुद्वारा चौराहे के पास सड़क पर खड़ी ट्रेवल्स से संचालित तीन टेम्पोट्रेक्स MP33ZF7153, MP33BB2070, MP33BB2045 सवारी वाहन को जप्त कर यातायात थाने ले जाया गया। जहां उन पर चालानी कार्यवाही की गई हैं।
यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि दीपावली त्यौहार के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ रही हैं। ऐसे में लोग कहीं भी अपने वाहन को खड़ा कर रहे हैं। जिससे यातायात व्यबस्था में बिगड़ने की संभावना रहती हैं। इसके चलते यातायात पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर निगरानी रखी जा रही हैं साथ ही यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment