KHABAR AAPTAK{INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
सरसों का बीज लेने आया युवक हुआ लापता, परिजनों ने एसपी से लगाई जल्द बरामद करने की गुहार
शिवपुरी: जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कपराना से युवक लापता हो गया. युवक सरसों के बीच लेने की कहकर शिवपुरी के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.
जानकारी के अनुसार गुलाब शाक्य के पुत्र गोविंदी शाक्य निवासी ग्राम कपराना थाना सिरसौद ने बताया कि मेरा पुत्र बीरु शाक्य उम्र 32 साल 12 अक्टूबर को सरसों का बीज लेने की कहकर शिवपुरी के लिए निकला था और मोबाइल साथ नहीं ले गया लेकिन उसमें डली हुई सिम साथ में ले गया था. लेकिन 7 दिन हो चुके हैं अभी तक बेटा का कोई भी सुराग महिन लगा हैं. बेटे को रिश्तेदारों में सभी जगह ढूंढा लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों ने एसपी से जल्द युवक को खोजने की गुहार लगाई है.?

Comments
Post a Comment