अनाउंसमेंट सुनकर किसान पहुंचे खाद वितरण केंद्रोंI

KHABAR AAPTAK{INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी खाद की चाह में ईंटों पर आधारकार्ड की लाइन लगाकर सोये किसान : खाद वितरण का एनाउंसमेंट सुन खाद वितरण केंद्रों पर जुटी भीड़, सुबह लगी मायूसी हाथ शिवपुरी जिले में खाद की किल्लत के चलते किसान खाद वितरण केंद्रों पर रात भर ढेरा डाले हुए है। कोलारस की नई तहसील पर सोमवार की रात किसान ईंटों पर अपने आधारकार्ड को रखकर लाइन लगाए देखे गए। किसान खाद की चाह में तहसील परिषर में ही सोए। बता दें खाद की किल्लत के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा खाद की आपूर्ति के लिए एक रोज पूर्व खाद की रेक भेजी है और अब किसानों को उम्मीद हैं कि उन्हें खाद मिलेगी। 6 दिन से नहीं मिली खाद, अनाउंसमेंट सुनकर किसान पहुंचे - कोलारस की नई तहसील परिषर में किसानों को ईंटों पर अपने आधार कार्ड रखकर लाइन गई। यहां किसानों का कहना था कि उन्हें पिछले कई दिनों से खाद नहीं मिली हैं। सोमवार को खाद बांटे जाने का प्रशासन ने एनाउंसमेंट कराया था। एनाउंसमेंट में बताया गया था कि मंगलवार की सुबह 8 बजे से कोलारस नई तहसील में टोकन बटना शुरू होंगे और साढ़े 10 बजे से अनाज मंडी से खाद वितरण किया जाएगा। तीन दिनों खाद पाने की चाह में घर छोड़े डले हैं किसान - पिछले 6 दिनों से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। खाद की चाह में किसानों की भारी भीड़ जुटेगी। इसी के चलते वह सोमवार की रात से ही लगने वाली टोकन की लाइन में अपना नंबर लगाने पहुंचे है। एक किसान ने बताया कि वह रविवार की रात तीन बजे

Comments