"
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
सुनील नगेले शिवपुरी*
शिवपुरी:- शिवपुरी और बाहर के कलाकारों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म "एक सपना अपना भी " को दि .5 से 11 दिसंबर 2024 में होने वाले "खजुराहो फिल्म फेस्टिवल "में दिखाई जाएगी।
यह फिल्म S.K.F. production के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक साहिल खांन है, यह शॉर्ट फिल्म "एक सपना अपना भी " 16वे जयपुर इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल जो कि 9 से 13 फरवरी 2024 को हुआ था जिसमें 82 देशों की 2971 फिल्में से शामिल हुई थीं ।जिसमें से 67 देशों की 327 फिल्में दिखाने के लिए शामिल की गई थी। शिवपुरी के कलाकारों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म "एक सपना अपना भी " ने अपनी जगह बनाई थी जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत प्रशंसा मिली । शिवपुरी और शिवपुरी के कलाकारों के लिए सौभाग्य की बात थी कि पहली बार { JIFF) जयपुर इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई
बहुत हर्ष की बात यह है कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में "एक सपना अपना भी " फिल्म ने शामिल हो कर शिवपुरी और शिवपुरी के कलाकारों को गौरांबित किया है, इस फिल्म में निम्नलिखित कलाकरों ने काम किया है :-
प्रमोद पुरोहित(शिवपुरी ), गीता सिसौदिया(ग्वालियर ), रिया यादव (देहली), रजनी सिकरवार (शिवपुरी) , सोनम सोलंकी (शिवपुरी) , काजल सिकरवार (शिवपुरी) , सलमान पठान (नरवर) , काव्या शर्मा एवं नव्या शर्मा बाल कलाकार (करैरा) इत्यादि कलाकारों ने अपना-अपना योगदान दिया । हम आशा करते हैं कि "एक सपना अपना भी" शॉर्ट फिल्म "खजुराहो फिल्म फेस्टिवल" में भी शिवपुरी का नाम गौरांबित करे।
इस फिल्म को आप यूट्यूब चैनल
S.K.F. production 1 पर देख सकते है।
Comments
Post a Comment