KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
सुनील नगेले शिवपुरी ब्यूरो
नरवर: देवेंद्र सिंह पुत्र, विशालसिंह राजपूत निवासी नया गांव तहसील नरवर ने कल्ला उर्फ वीवेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ठाकुर, राजवीर सिंह ठाकुर पुत्र लक्ष्मण सिंह ठाकुर, के विरोध कुए पर कब्जा करने और कचरा डालने, शौचालय का निर्माण करने से जिससे कुआं का पानी पीने योग्य नहीं बचा पानी से बदबू आ रही साथ ही कुएं में खाद डाल रहे जिससे कुआ बंद हो जाए इस यह कुआं सार्वजनिक कुआं है, लोग कुआं से पानी लेकर अपना गुजरा चलते हैं , कुएं से बदबू आने के कारण गांव के लोगों ने कुएं का पानी पीने योग्य करने के लिए जब गांव के लोगों द्वारा कुआं की सफाई करने का प्रयास किया उक्त लोगों द्वारा रोक दिया लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा हो गए
कुआं के ऊपर शौचालय बना हुआ है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर जिला शिवपुरी को कुएं से कब्जा हटाने और उन लोगों के कानूनी कार्यबही करने का आवेदन दिया, लोगो ने निवेदन किया की कुएं पर बने शासकीय कुए से अतिक्रमण हटबाएं और शौचालय हटाए ।
Comments
Post a Comment