शामली-करनाल रोड पर भीषण सड़क हादसा

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
आबाद वारसी ब्यूरो जिला शामली 
रिपोर्टर मस्वर अली शामली 

विधायक नाहिद हसन ने दिखाई इंसानियत की मिसाल

सहारनपुर:  शामली-करनाल रोड पर गुजरपुर बाईपास कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाईपास से आ रहे बाइक सवार युवक को शामली की ओर से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया घायल युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था, और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए थे।

इसी दौरान कैराना विधायक नाहिद हसन शामली  की ओर से करनाल की तरफ जा रहे थे। उन्होंने घायल युवक की हालत देखकर तुरंत अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी रोकी और स्थिति का जायजा लिया। जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से एंबुलेंस की जानकारी ली, तो पता चला कि पब्लिक में से किसी ने फोन किया था, लेकिन काफी देर हो चुकी थी और एंबुलेंस नहीं पहुंची।

मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान मो. आकिल जिजौला ने घायल युवक को CPR देने की कोशिश की। विधायक नाहिद हसन ने अपनी गाड़ी को एंबुलेंस में बदलते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। उन्होंने अपने साथ मौजूद सहयोगियों, जिनमें मुशब्बर हसन (बल्लामजरा), चौधरी अकबर, चौधरी कलीम, विवेक कुमार, मोहसिन, अफसर


Comments