किसानों देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पर किया चक्काजाम : खाद की दूकान कराई सील।


KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
सुनील नगेले शिवपुरी ब्यूरो 
*खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पर किया चक्काजाम : खाद की कालाबाजारी के लगाए आरोप, एसडीएम लापरवाही करने बाले की दूकान कराई सील, बटवाई खाद*  

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने देहरदा-ईसागढ़ मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर जमकर नारेबाजी की। किसान खाद न मिलने सहित खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली सप्लाई न मिलने से भी खफा थे। बाद में एसडीएम के निर्देश पर दो तहसीलदार मौके पर पहुंचे और खाद वितरण कराया तब किसान डेढ़ घंटे बाद जाम से हटने को राजी हुए। 

दिन में बाटने बाला था खाद, दुकानदारों पर रात में बेचने का आरोप -

खतौरा बस स्टैंड पर चक्काजाम करे बैठे किसानों ने बताया कि आज खाद बांटी जानी थी। एसडीएम ने खतौरा की तीन दुकानों पर आज सोमवार को खाद की पर्याप्त मात्रा बताते हुए वितरण की बात कही थी। लेकिन आज जब सुबह किसान खाद की तीन अलग अलग दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें खाद नहीं दिया गया। दुकानदारों का कहना था कि जितनी खाद आई थी वह रात में ही वितरित कर दी गई। 

सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली ने मिलने से भी थे खफा - 

खाद ने मिलने से नाराज किसानों ने खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। किसानों ने खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के आरोप लगाए। किसानों का कहना था कि उन्हें 10 घंटे की जगह तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई मिल रही हैं। जिससे खेतों की सिचाई समय पर नहीं हो पा रही हैं। इधर किसानों को खाद की समस्या से जूझना पढ़ रहा हैं। 

एसडीएम ने कराई खाद की दूकान सील -

इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना था कि किसानों को आज खाद बांटी जानी थी। लेकिन कुछ त्रुटिबस किसानों को इन्तजार करना पड़ा था। मौके पर दो तहसीलदार मौजूद हैं और उनके सामने किसानों को खाद बांटी गई हैं। एसडीएम ने बताया कि खतौरा में एक खाद की दूकान के संचालक के द्वारा लापरवाही की गई थी। उक्त दूकान को दिया गया हैं।

Comments