महिला को मारपीट को लेकर एसपी कार्यालय आकर की शिकायत।

KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी 
यह कि आवेदिकगण सुरक्षा यादव पत्नी अखैसिंह यादव एवं अखैसिंह पुत्र रामजीलाल यादव निवासीगण ग्राम ठगोसा थाना बैराड जिला शिवपुरी के स्थाई निवासी होकर कृषि कार्य करते है।

 यह कि आवेदकगण दिनांक 28.11.2024 को सुरक्षा यादव एवं अखैसिंह यादव के साथ ग्राम ठगोसा थाना बैराड जिला शिवपुरी के मोहनसिंह दिलीप पुत्रगण रामदयाल, शिवा पुत्र दिलीप, श्रीवास पुत्र सरवन जाति यादव निवासीगण ग्राम ठगोसा मारपीट करने लगे और मुझ आवेदिका सुरक्षा की छाती पर चढ कर मोहनसिंह ने मारपीट की एवं जबरजस्ती की गई एवं उनके अन्य साथियों ने पति अखैसिंह यादव की अन्य अपराधियों ने लाठी डंडो से मारपीट की गई एवं कानों के टोक्स और मंगलसूत्र को भी चूरा ले गये एवं हमारी मूंगफली की फसल जो खेत पर रखी थी उसमें भी आग लगा दी गई।

3. यह कि उक्त व्यक्त्तियों की शिकायत थाना बैराड में हमारे द्वारा की गई लेकिन आज दिनांक तक उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना बैराड द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे अपराधियों के होसलें बुलंद हो गये है और व हमें आये दिन धमकाते हैं और गाली गलौंच कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं और कहते है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड पायेगा तुम्हे दिखाए सो करो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने एवं उन्हें गिरफतार करने की मांग है।

Comments