KHABAR AAPTAK(NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आगजनी की घटना में मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
जिला प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की रात में झोपड़ी में आग लगने से गांव में रहने वाला एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग हजारी बंजारा और उनकी दो पोती की मृत्यु हो गई। आग की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। एडीएम दिनेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अंत्येष्टि सहायता के रूप में मृतक के परिजन को 5- 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की है। और तत्काल संबल योजना के तहत भी प्रकरण तैयार किया गया है। जिसमें राहत राशि के चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Comments
Post a Comment