जन शिक्षा केंद्र खरई मैं ओलम्पियाड परीक्षा कराई गई।

KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA} रिपोर्टर: शिवनारायण अग्रवाल कोलारस कोलारस:विकासखंड कोलारस के जन शिक्षा केंद्र खरई मैं आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को ओलम्पियाड परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 8 वाले छात्रों की ली गई परीक्षा के बाद सभी छात्रों को समूहों द्वारा लंच पैकेट वितरित किए गए जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी परियोजना समन्वयक अधिकारी एवं बी आर सी सी कोलारस जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं वी ए सी, सी ए सी, और सभी शाला प्रभारीयों की विशेष भूमिका रही।

Comments