इंसानियत अभी जिंदा है ।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
शिवपुरी: खबर आप तक प्रधान संपादक का मोबाइल जो की कोर्ट रोड सब्जी मंडी के पास गिर गया था  वह मोबाइल एक भले सजन को मिला इसका नाम सलमान पठान  (शिवपुरी) है, सलमान ने इंसानियत और ईमानदारी दिखाते हुए, मोबाइल   लुटाया खबर आपतक के संपादक का मोबाइल उन के दोस्त प्रमोद पुरोहित से संपर्क कर  प्रमोद पुरोहित को मोबाइल  हाथों में सौंपा। इसको देखते हुए यह बात तो साबित हो गई   कि इंसानियत और ईमानदारी दुनिया से खत्म नहीं हुई।

Comments