KHABAR AAPTATK (NEWS INDIA)
रिपोर्ट: कविता तिवारी एंकर इंदौर डिविजन
इंदौर:ऑल इंडिया बार एग्जीमिनशन (ए. आई .बी . ई.)की तैयारी के 20 दिसम्बर 2024 शुक्रवार शाम 5 बजे से 7 बजे तक जिला एवं सत्र न्यायलय परिसर नव वाले प्याऊ के पास उसका लायब्रेरी के ऊपर स्थित इंदौर अभिभाषक संघ के
सभागृह इंदौर( म. प्र.) में निःशुल्क मार्गदर्शन मेमोरी पॉवर एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात एडवोकेट सलोनी मिश्रा ने परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण बातों को साझा किया, उसके बाद एडवोकेट दीपेश अग्रवाल ने सिविल प्रक्रिया संहिता संबंधित आदेश नियम धाराएं साझा की, तथा एडवोकेट दुर्गेश मैहर ने जी. एस.टी.व टैक्स संबंधित बातों को बताया इनके बाद ब्रेन मेमोरी पावर एक्सपर्ट एडवोकेट दिनेश मेहर ने बताया कि परीक्षा के समय सूचनाओं को कैसे आसानी से रिकॉल करे, इसी के साथ फन एक्टिविटीस भी कराई गई तथा एडवोकेट लॉ एक्सपर्ट पंकज बाधवानी ने ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें बताइए।
Comments
Post a Comment