KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल कोलारस
शिवपुरी :पुलिस अधीक्षक अमन राठौङ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अबैध शराब एवं लहान नष्टीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अनारसिंह पुत्र रामरतन कलावत (छारी) उम्र 45 साल निवासी ग्राम बल्हैरा के कब्जे से अबैध दो प्लास्टिक की नीले रंग की कैनों में 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीबन 12000 रूपये जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.विवेक यादव,का.सउनि.दिनेश यादव, का.प्रआर.351 बलवंत पाल,आर.1115 आशीष पाराशर,आर.522 भग्गू भिलाला,आर.883 अनूप जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Comments
Post a Comment