KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल कोलारस
शिवपुरी, 5 फरवरी 2025/ राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के पालन में ओलंपियाड परीक्षा 22 एवं 23 जनवरी क़ो बच्चों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने एवं उसकी परख के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। बदरवास के 580 छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि पूरे जिले से 5110 बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिसमें विभिन्न विषय कैटेगरी में परीक्षा आयोजित की गई।
जिसमें 12 छात्रो ने बदरवास विकासखंड से प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बदरवास विकासखंड शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
बीआरसी बदरबास अंगद सिंह तोमर के बताया कि आज एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए 12 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें
कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का यादव शा.मा. वि.धामनटूक, कक्षा 8 की छात्रा ललिता लोधी शा.मा.वि. चक मोहम्मदपुर,
कक्षा 7 के छात्र मलखान सिंह परिहार शा.मा.वि. मझारी, कक्षा 7 के छात्र रामस्वरूप सिंह शा.मा.वि. गागोनी, कक्षा 7 के छात्र अंकित कुशवाहा, कक्षा 6 की छात्रा लक्ष्मी पाल शा.मा.वि. देहरागणेश , कक्षा 6 के छात्र
नमनदीप यादव शा.मा.वि.बक्शपुर, कक्षा 6 के छात्र शिवानी कुशवाह शा.मा. वि.अटारी, कक्षा 6 के छात्र रोशनी लोधी शा. मा.वि.चक मोहम्मदपुर, कक्षा 4 की छात्रा अवनी धाकड़ शा.मा.वि.धामनटुक, कक्षा 5 की छात्रा महक ओझा अंग्रेजी शा.मा.वि.पीरोठ , कक्षा 5 की छात्रा चाहना दांगी शा. प्रा. वि.खासखेड़ा शामिल है।
जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी, जबकि पूरे जिले से विषय कैटेगरी में 32 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें 12 बदरवास विकासखंड रहे।

Comments
Post a Comment