KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
थाना करैरा पुलिस द्वारा 4.120 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को मय शिफ्ट डिजायर कार कुल मसरूका कीमती 10 लाख 13 हजार के साथ गिरफ्तार किया ।
करैरा : 29.05.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गधाई तरफ कुम्हरपुरा होते हुए शमशान घाट वाली रोड से कस्बा करैरा मे एक सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक एमपी 07 जेडजी 0722 से दो व्यक्ति अबैध रुप से गांजा लेकर बैचने के उद्धेश्य से करैरा कस्बा तरफ आ रहे हैं उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी के रपटा के पास शमशान घाट करैरा के पास जाकर चैकिंग लगाई तभी कुछ देर बाद कुम्हार पुरा तरफ से एक सफेद कलर की डिजायर कार क्रमांक एमपी 07 जेडजी 0722 आती दिखी उसे घेराबंदी कर रोका उसे चैक किया तो कार की ड्रायवर वाली शीट पर व्यक्ति ने अपना नाम सोनू विश्वकर्मा पुत्र प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी मुगावली हाल निवासी करैरा का होना बताया और ड्रायवर के वगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लखन जाटव पुत्र स्व. गोलाराम जाटव उम्र 58 साल निवासी ग्राम लालपुर थाना करैरा का होना बताया कार की तलासी लेने पर ड्राईबर के बगल वाली शीट जिसपर लखन जाटव बैठा था जिसके नीचे पैरदान पर एक सफेद रंग प्लास्टिक की बोरी रखी मिली बोरी को खोलकर विधिवत चैक किया तो बोरी मे से तीक्ष्ण गंध आ रही थी उक्त बोरी को खोलकर देखा तो उसमे खाकी जैसे रंग के कागज के पैकेट जो सेलो टैप से पैक थे उनको खोलकर चैक किया तो उनमे मटमेले रंग का सूखी हुई पत्तियां ,कलिया बीच मे आपस मे लिपडी हुई मिली बोरी मे 03 पैकेट रखे हुए थे तथा बोरी मे गांजा का होना स्वीकार किया दोनो से उक्त गांजा को रखने का बैध लायसेंस होने के संबंध मे पूछा तो अपने पास कोई बैध लायसेंस नही होना बताया। गांजा को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो सोनू विश्वकर्मा , लखन जाटव के विरूद्ध अप.क्र. 427/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
01. गांजा 4.120 किलो कीमती 02,50,000 रुपये
02. एक कार सिफ्ट डिजायर किमती 07,50,000 रुपये
03. एक मोबाइल जिसकी कीमती 13,000 रुपये
कुल माल मशरूका 10,13,000 रुपये
सराहनीय़ भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान ,प्रआर 276 रवि मांझी ,प्रआर राजेन्द्र हाडा, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर ,आर मनोज कतरौलिया, आर 739 चालक राघवेन्द्र सिहं यादव थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment