KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक: साहिल खान
जिला दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं सामाजिक न्याय विभाग दतिया एवं जन अभियान परिषद दतिया के निर्देशन में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नं. 1 विद्यालय सिविल लाइन के समीप आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान संस्थान संचालक सुदीप तिवारी ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के विषय में के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है । नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राकेश व्यास ने कहा की नशा हम सब के लिए एक अभिशाप है। जो हमारे समाज में आम है। हम जानते हैं कि मानव ही इस धरती पर सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली है और अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है लेकिन अच्छी शिक्षा के अभाव में लोग कम उम्र में ही नशा जैसे अन्य शारीरिक परिणामों का शिकार हो जाते हैं और आजीवन नशे की लत में रहते हैं। इसलिए जागरूक होकर नशे का त्याग करें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर रामरतन विश्वकर्मा, चंद्रकान्त तिवारी, ज्ञान सिंह अहिरवार, राहुल कुशवाहा, दिनेश केवट, दीना पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment