KHABAR AAPTAK {NEWS INDIA}
प्रधान संपादक: साहिल खान
जिला दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया:शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में मेडिकल डीन डॉ दीपक सिंह मरावी के मार्ग दर्शन में निश्चेतना विभाग के द्वारा पहली बार दूरबीन विधि से निश्चेतना दी गई, जो कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि है! निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भरत वर्मा के मार्गदर्शन मे डॉ. समर्थ, डॉ राहुल डॉ. पल्लवी द्वारा सफल किया गया! मेडिकल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से जटिल मरीजो मे भी निश्चेतना दी जा सकेगी और सर्जरी हो पायेगी!

Comments
Post a Comment