कल दतिया एयरपोर्ट का होगा लोकार्पण ।

KHABAR AAPTAK {NEWS INDIA} 
        प्रधान संपादक साहिल खान 
        दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 


 केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
 -----------------------------------------------------------
 दतिया।भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु 31 मई को प्रातः 7.30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप दतिया एयरपोर्ट पहुंचेगे। प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आप दतिया एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.30 बजे आप दतिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना कल आएंगे दतिया। सुबह 10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री। 10.30 बजे दतिया एयरपोर्ट पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल। 

 सांसद श्रीमती संध्या राय ने एयरपोर्ट परिसर स्थित समारोह स्थल का निरीक्षण किया 

 प्रधानमंत्री 31 मई को जम्बूरी मैदान भोपाल से वर्चुअली माध्यम से दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए दतिया एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया है। सांसद श्रीमती संध्या राय ने एयरपोर्ट परिसर स्थित समारोह स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुला, कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन,पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थि



मध्यप्रदेश गृहविभाग द्वारा आईपीएस अधिकारियों के हुए स्थानांतरण 

 श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव वनी डीजी होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश

Comments