जिले में 100 दिवसीय नि-क्षय कार्यक्रम एवं स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नाॅन एल्कोहलिक फेटी लिवर डिसीज परीक्षण हेतु शिविर हो रहे आयोजित।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.के वर्मा द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले मे स्वस्थ्य यकृत मिशन कार्यक्रम संचालित किये जाने है। 100 दिवसीय नि-क्षय कार्यक्रम एवं स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नाॅन एल्कोहलिक फेटी लिवर डिसीज उपचार हेतु जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर निम्नलिखित शासकीय एवं जनसंस्थाओं में निर्धारित दिनांकों में आयोजित किया जाना है।
शिविरों की शुरूआत जिला कलेक्ट्रेट से हुई 9 जून 2025 से हुई थी, 10 जून, 2025 को दूसरा शिविर पुलिस लाईन में आयोजित किया गया था जिसमें आमजन का परीक्षण उपरांत उचित परामर्श स्वास्थ्य दल ने प्रदान किया था।
इसी तरह 11 जून, 2025 को जिला जेल में शिविर का आयोजन किया गया। यहां स्वास्थ्य दल ने 137 मरीजों की जांच की। जिसमें से 28 मरीजों का चेस्ट एक्सरे किया गया। खुशी की बात यह है कि टीबी परीक्षण के दौरान एक भी व्यक्ति प्रभावित नहीं पाया गया। जबकि शुगर के 03 मरीज, ब्लड प्रेशर के 10 मरीज मिले। 9 मरीजों में बीएमआई बढ़ा हुआ पाया गया।
सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने बताया कि कल 12 जून, 2025 को जिला जेल में एक बार फिर से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसके अलावा 13 जून, 2025 को एस.ए.एफ कार्यालय दतिया और 14 जून, 2025 को जिला न्यायालय में शिविर आयोजित होंगे। 16 जून, 2025 को पीताम्बरा पीठ दतिया में शिविर का आयोजन किया जावेगा।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित दिनांकों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ उठायें।
Comments
Post a Comment