KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया:जिले में 100 दिवसीय नि-क्षय कार्यक्रम एवं स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नाॅन एल्कोहलिक फेटी लिवर डिसीज परीक्षण शिविर का मां पीताम्बरा पीठ कैम्पस में हुआ आयोजन
59 व्यक्तियों का किया गया परीक्षण, चिकित्सकों ने उचित सलाह भी प्रदान की
दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.के वर्मा के निर्देशन में 100 दिवसीय नि-क्षय कार्यक्रम एवं स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नाॅन एल्कोहलिक फेटी लिवर डिसीज उपचार हेतु जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय मां पीताम्बरा पीठ परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत सीएमएचओ डाॅ. बी.के. वर्मा द्वारा की गई। इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डाॅ. विशाल वर्मा, डाॅ. सौमित्र बुधौलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 59 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। इनमें से 17 व्यक्तियों का चेस्ट एक्स-रे किया गया। एक व्यक्ति टीबी संदिग्ध पाया गया। 7 व्यक्ति शुगर से प्रभावित मिले। 17 व्यक्तियों का ब्लड प्रेसर बढ़ा हुआ पाया गया। इसके अलावा 29 व्यक्तियों में बीएमआई निर्धारित मापदण्ड से अधिक पाया गया।
उन्होंने कहा कि शिविर में सेवाऐं दे रहे चिकित्सकीय दल ने सभी प्रभावितों को जांच उपरांत उचित समझाईस देते हुए गर्मी के मौसम में विशेष रूप से स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह भी दी।
Comments
Post a Comment