KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
थाना करैरा पुलिस द्वारा अबैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 26.5 ग्राम स्मैक कीमती 2,60,000 रुपये की जप्त कर आरोपी दीपक उर्फ नागेश्वर भार्गव को गिरफ्तार किया ।
करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दीपक भार्गव उर्फ नागेश्वर भार्गव निवासी टोरियाखुर्द का ग्राम दाबरभाट चौराहा यात्री प्रतिक्षालय पर स्मैक लेकर बेचने के लिए बाहन के इंतजार मे ग्राम टोरिया के लिए खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम दाबरभाट चौराहा यात्री प्रतिक्षालय पहुचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक उर्फ नागेश्वर पुत्र प्रेमनारायण भार्गव उम्र 36 साल निवासी टोरियाखुर्द थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे 26.5 ग्राम स्मैक पाउडर एवं एक इलैक्ट्रिक तोल कांटा मिला आरोपी से स्मैक रखने का लाईसेंस चाहा तो नही होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 467/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि रामानंद पचौरी , आर0 338 हरेन्द्र सिंह , आर0 895 राधेश्याम जादौन, , आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर,आर 517 संतोष पाठक , आर 900 विकास , आर चालक 117 रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment