दतिया विधायक घनश्याम सिंह ने प्रीमियर लीग मैच में शामिल होने के दतिया की टीम को रवाना कर बस को दिखाई हरि झंडी।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
ग्वालियर में चल रहे मप्र प्रीमियर लीग मैच को देखने दतिया से रवाना हुए खिलाड़ी, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने दिखाई हरी झंडी
दतिया। ग्वालियर में चल रहे मप्र प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए मंगलवार को दतिया जिले के क्रिकेट खिलाड़ी बस से ग्वालियर रवाना हुए। इस अवसर पर
दतिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दतिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन, दतिया के सचिव संतोष लिटोरिया ने बताया कि खिलाड़ी बस द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हुए बस को जिला क्रिकेट एसोसिएशन दतिया के अध्यक्ष आदरणीय घनश्याम सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस व्यवस्था के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ग्वालियर चीता टीम के मैनेजमेंट एवं जेके सीमेंट के मालिक सिंघानिया जी को धन्यवाद दिया।
जिले के खिलाड़ियों को ग्वालियर में मैच देखने के साथ इंटरनेशनल स्टेडियम भी देखने का मौका मिलेगा खिलाड़ियों का यह पहला अनुभव होगा इंटरनेशनल स्टेडियम देखने का।
सचिव संतोष लिटोरिया ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य था कि हमारे जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर को देखकर प्रेरित हो और लीग खेलने के लिए खुद को तैयार करें l
इस अवसर पर सरदार जसवीर सिंह, अमित श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह बुंदेला, श्रीराम सेन पूर्व पार्षद, पी के सर, अशोक दांगी पूर्व जनपद अध्यक्ष, अजय प्रताप सिंह, अभय आदि उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment