मलेरिया रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने सीएमएचओ डाॅ. बी.के. वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया रथ को क्षेत्र में किया रबाना।
दतिया जिले की ख़बर देखने के लिए क्लिक करे,
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया: मलेरिया रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए मलेरिया रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के. वर्मा ने जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. जयंत यादव के साथ हरी झंण्डी दिखाकर जिले के विकासखण्डों में रबाना किया। इस मौके पर डाॅ. विशाल वर्मा जिला क्षय अधिकारी, डाॅ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. सौमित्र बुधौलिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ. राहुल चउदा चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. गौरव गुर्जर चिकित्सा अधिकारी, श्री मनोज गुप्ता जिला महामारी विशेषज्ञ, श्री चन्दन सिंह दादौरिया सहायक मलेरिया अधिकारी, श्री अजय गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक, श्री आशीष खरे, श्री अशोक कुमार शाक्य जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना, श्री राघवेन्द्र राजपूत डाटा काॅर्डीनेटर एम्बेड परियोजना के साथ ही मलेरिया के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने मलेरिया रथ पर सवार कर्मचारियों निर्देश देते हुए कहा कि जिले की जनता को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करें। साथ ही लोगों को जानकारी दें कि मच्छरों से बचने के लिए उन्हें कौन से जरूरी कदम उठाने चाहिए। क्योंकि आमजन के सहयोग से ही हम मलेरिया के रोग से जिले को मुक्त रख सकते हैं।
डीएमओ डाॅ. यादव ने कहा कि मलेरिया रथ जिले की सबसे छोटी तहसील बड़ौनी में भ्रमण कर आमजन को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक कर रहा है। कर्मचारी पम्पलेट, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों ने बड़ौनी क्षेत्र में कई जगह लार्वा सर्वे कर विनिष्टीकरण की कार्यवाही की है। इस बीच मलेरिया रथ पर सवार दल ने मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के तरीके भी लोगों को बताए।
डाॅ. यादव ने आगे बताया कि कर्मचारियों ने आमजन को समझाईस देते हुए कहा कि हम सभी को अपने घरों के आस-पास पानी जमा ना होने देना है, कूलर एवं घर के बर्तनों को प्रत्येक सात दिन में एक बार आवश्यक रूप से खाली करें, उन्हें सुखाकर फिर भरें, इस छोटी सी गतिविधि से मच्छरों की वृद्धि में काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
मलेरिया रथ के साथ मौजूद सहायक मलेरिया अधिकारी चन्दन सिंह दादौरिया के नेतृत्व में श्री अशोक कुमार शाक्य जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना, श्री राघवेन्द्र राजपूत डाटा काॅर्डीनेटर एम्बेड परियोजना, मिस्टर, धनीराम फील्ड वर्कर ने बड़ौनी स्वास्थ्य केंद्रों सहित हाट बाजार में प्रदर्शनी लगातार लोगों को जागरूक किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आमजन को मच्छरों से बचाव के पर्चें भी वितरित किये।


सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने ली NAFLD, नि-क्षय सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की ली समीक्षा बैठक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.के वर्मा छ।थ्स्क्, नि-क्षय सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उनके साथ डाॅ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. विशाल वर्मा जिला क्षय अधिकारी, डाॅ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. राहुल चउदा नोडल अधिकारी एनसीडी, डाॅ. सौमित्र बुधौलिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री मनोज गुप्ता जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, श्री अजय गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक मौजूद रहे। जिला मलेरिया कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर पश्चात समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी, बी.सी.एम., डी.सी.एम., आशा सुपरवाईजर ने शामिल होकर गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की।
सीएमएचओ डाॅ. बी.के. वर्मा ने आशा सुपरवाईजरों से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा के दौरान कहा कि आप अपने क्षेत्र में प्रत्येक सहयोगी को गतिविधियों से संबंधित जरूरी जानकारियां से अवगत करायें। जिससे आमजन को स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भरपूर लाभ मिल सके। इतना ही नहीं जिन आशा सुपरवाईजरों के अधिकार क्षेत्र में कमी पाई गई उन्हें चेतावनी के साथ कार्य को लगन से करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत समस्त कार्यक्रमों की जिला स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 12 जून, 2025 से 28 जून, 2025 तक निर्धारित दिनांकों में समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिससे जिले में राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सके
Comments
Post a Comment