KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया: एसपी दतिया द्वारा अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिले के समस्त थानों के आरक्षको को किया स्थानांतरित।*सालों से जमे एक ही अनुभाग में उपनि निरीक्षक से लेकर आरक्षकों के हुए तबादले*, पुलिस कप्तान ने देर रात 218 उपनि और आरक्षकों की तबादला सूची की जारी।
जिसमे बसई थाना से कुल 9 आरक्षको के किए गए तबादले
1, प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा, बसई से सेवडा
2,भगवती शर्मा, बसई से सिविल लाइंन दतिया
3, दीपांशु साहू, बसई से उनाव
4,विपिन शर्मा, बसई से उनाव
5,गौरव ग्वाला, बसई से सरसई
6, संदीप तिवारी , बसई से कोतवाली
7, रामदत्त तिवारी, बसई से दुर्साडा
8,सुरेंद कुमार , बसई से सरसई
9, लक्ष्मी नारायण शर्मा, बसई से जिगना थाना,
Comments
Post a Comment