KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
लक्ष्य विहीन फौज कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकती:- राजेश जी लिटोरिया
सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ दतिया में हो रहा है आचार्य अभ्यास वर्ग(11 जून से 15 जून तक) का आयोजन
दतिया : विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार दतिया नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का संयुक्त पाँच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ दतिया में किया जा रहा जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेला नगर, सरस्वती शिशु मंदिर मुडियन का कुआँ, सरस्वती शिशु मंदिर उन्नाव रोड एवं डॉ.अंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य दीदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप भैया/बहिनों में शिक्षण करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
आचार्य अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस पर प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया l मंचस्थ अतिथियों का परिचय श्री कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर मुडियन का कुआँ दतिया ) द्वारा कराया गया, स्वागत श्री ऋषि कुमार पांडेय ( प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उन्नाव रोड दतिया) एवं श्रीमती आकांक्षा तिवारी ने मंगल तिलक कर , श्रीफल भेंट कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में श्री राजेश जी लिटोरिया ( पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व विभाग समन्वयक ),मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य , प्रबंधक केशव बाल विकास समिति भरतगढ दतिया एवं वर्ग संयोजक) मंच पर उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंचम सिंह कौरव (सेवा निवृत्त शा. शिक्षक एवं अध्यक्ष केशव बाल विकास समिति भरतगढ दतिया)ने की कार्यक्रम में मुख्यवक्ता द्वारा हमारा लक्ष्य पर आचार्य परिवार को संबोधित करते हुए कहा हमने आचार्य का दायित्व लिया है इसलिए हमें निरन्तर अपने लक्ष्य का चिन्तन मनन करना चाहिए उन्होंने कहा लक्ष्य विहीन फौज कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकती है हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति इस प्रकार की थी जो देश भक्तों को जन्म देती थी विदेशियो ने इसे नष्ट किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसे पुनः जीवित करने का एक प्रयास है उन्होंने कहा संस्कृति के बिना राष्ट्र जिवित नहीं रह सकता हमें हमारी संस्कृति की रक्षा करनी होगी कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आचार्य परिवार को श्री राजेश जी लिटोरिया ( पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व विभाग समन्वयक) का प्रभावी कक्षा शिक्षण पर आचार्य परिवार को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में हमारा लक्ष्य श्रीमती आभा गुप्ता एवं गीत श्रीमती मंजू गुप्ता द्वारा गया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुन्देला नगर के आचार्य श्री आदित्य जी सक्सेना ने किया।कार्यक्रम में श्री मनोज जी भटनागर (मुख्य शिक्षक अभ्यास वर्ग )श्रीमती कामिनी तोमर ( इकाई प्रमुख सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ)भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment