KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
आगामी त्योहार उनाव बालाजी रथ यात्रा एवं मोहर्रम (ताजिया जुलूस) के मद्देनज़र थाना उनाव पर शांति समिति बैठक की गई
दतिया : थाना उनाव दिनांक 06 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले उनाव बालाजी रथ यात्रा एवं मोहर्रम (ताजिया जुलूस) त्योहारों के दृष्टिगत, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना उनाव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी भांडेर श्रीमती प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी उनाव उप निरीक्षक श्री भास्कर शर्मा द्वारा आयोजित की गई।
बैठक में उनाव बालाजी मंदिर समिति के सभी सातों सदस्य, ताजिया कमेटी के संचालक उस्मान खान एवं निशार खान, भूतपूर्व सरपंच श्री लक्ष्मण यादव, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि श्री विशाल पटवा, एवं कस्बे के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी उनाव, विद्युत विभाग से जूनियर इंजीनियर श्री मुकेश पटेल, PWD विभाग से श्री बांकेश सिंह कर्ण, एवं थाना पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी श्री भास्कर शर्मा द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, सभी समुदायों के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर यह अपील की गई कि दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं सम्मान के साथ मनाया जाए।
चूंकि दोनों पर्व एक ही दिन 6 जुलाई 2025 को हैं, इस पर आपसी सहमति बनाते हुए ताजिया कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि ताजिया जुलूस दिनांक 7 जुलाई 2025 को निकाला जाएगा, जिससे दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके।
बैठक के अंत में थाना प्रभारी श्री भास्कर शर्मा ने नागरिकों से अपील की कि, वे किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें, सोशल मीडिया पर उत्तेजक पोस्ट न करें, एवं यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment