KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम भोवई बुजुर्ग में किये विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण ।
दतिया:आप लोगों ने मुझे अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर मुझे दूसरी बार विधायक बनाकर भोपाल भेजने का जो अभूतपूर्व कार्य किया है उसके लिए मैं आजीवन आप लोगों का आभारी रहूंगा । यह बात सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम पंचायत भोवई बुजुर्ग के ग्राम भोवई में बतौर मुख्य अतिथि 36 लाख 30 हजार के निर्माण कार्यों की भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में कही, उन्होंने कहा कि मैं अभी कल ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करके आया हूं उन्होंने ग्रामों में खेतों तक जाने हेतु सुदूर सड़क योजना बनाने का आश्वासन मुझे दिया है आशा है जल्द ही सुदूर सड़क बनाए जाने की योजना तैयार होगी जिससे हम सभी को खेतों पर पहुंचने के लिए सुगम मार्ग मिलेंगे जिससे कृषि यंत्र आसानी से खेतों तक ले जाने में सुविधा होगी और हम खेती को लाभ का धंधा बनाने में सफल होंगे । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को अपने ग्राम के विकास के लिए जनहित की योजनाएं लाने हेतु खुला आमंत्रण दिया, और कहा कि ग्रामों का विकास करना ही मेरा परम उद्देश्य है, ग्राम वासियों द्वारा सुदूर सड़कों की मांग की गई जिसके संबंध में विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही उक्त सड़कों को बनवाया जाएगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष थरेट देवेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य कपिल शर्मा के अलावा राम अनुग्रह सिंह गुर्जर राममिलन गुप्ता जितेंद्र शर्मा संतोष महते पवन पाठक राकेश खटीक आदि उपस्थित रहे । ग्राम के सरपंच मंगल सिंह कुशवाहा एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवम कुशवाहा द्वारा विधायक श्री अग्रवाल एवं उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें शॉल पहना कर श्री फल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मदन धाकड़ द्वारा किया गया इस अवसर पर हाकिम सिंह पटेल सरनाम सिंह गुर्जर रामस्वरूप पटेल अंगद सिंह बैस गोटी राम सेन कल्लन सिंह परिहार दुर्गा प्रसाद शर्मा विनोद पाठक अरुण राजपूत राजेश महते मृगेंद्र सिंह खेंगर आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में ग्राम के सरपंच द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों के साथ भोजन ग्रहण किया ।
Comments
Post a Comment