KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया:शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया संबंधित अस्पताल में मरीज की आक्स्मिक मृत्यु पर अस्पताल प्रशासन का संवेदनशील संवाद परिजनों के साथ
मरीज विकास उम्र 25 वर्ष दिनांक 28.06.2025 को 20 से 25 दिन से बुखार की शिकायत के साथ
मेडीसिन विभाग में भर्ती किया गया था मरीज का ईलाज पूर्व में प्राईवेट अस्पताल झाँसी में चल रहा था मरीज की जाँच मे किडनी एवं लिवर में संक्रमण पाया गया। दिनांक 30.06.2025 को मरीज की तबीयत अचानक से खराब हो गई मरीज को सी.पी.आर. एवं उपचार दिया गया आई.सी.यू. में चिकित्सकों की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास के उपरांत भी बहुमूल्य जीवन नहीं बचाया जा सका।
2. मरीज के गंभीर स्थिति एवं संभावित बेहतर उपचार उपरांत मृत्यु के संबंध में परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन से नाराजगी व्यक्त करने के कारण मरीज के परिजनों से अस्पताल प्रशासन द्वारा संवेदना के साथ संवाद किया गया संवाद के उपरांत मरीज के परिजनों की नाराजगी खत्म हुई एवं मृत्यु के कारणों का पता लगाने हेतु मरीज के परिजनों की सहमति पर पोस्टमार्टम कराया गया।
3. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया से संबंधित चिकित्सालय के अंचल के समस्त मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण सेवायें देने हेतु प्रतिवद्व है एवं मरीज और परिजनों से पर्याप्त संवाद करते हुए शासन की मंशानुसार मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रतिवद्व है।
Comments
Post a Comment