दतिया खेल विभाग के लेखापाल को दी बिदाई।

खेल विभाग के  लेखाकार मोतीलाल कुशवाहा को माला पहनकर दी गई विदाई,

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों का हर जगह सम्मान होता है -अरविंद सिंह राणा,

दतिया:खेल एवं युवा कल्याण विभाग दतिया लेखाकार मोतीलाल कुशवाहा का स्थानांतरण दतिया से ग्वालियर हो जाने पर आज विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा  उनका भव्य विदाई समारोह आयोजन किया गया जिसमें विदाई दी गई इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ अरविंद सिंह राणा ने कहा कि मोती लाल कुशवाहा जी अनुशासित कर्मचारी के रूप में अपना काम समय पर करते रहे विभाग की सभी योजनाओं  का कार्य समय पर निपटाया करते थे और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहे यही शुभकामनाएं प्रदान करता हूं इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक संजय रावत ने भी मोती कुशवाहा जी का अभिनंदन और स्वागत करते हुए कहा कि वह मिलन सार व्यक्तित्व के धनी हैं और विभाग के सभी कर्मचारियों का कार्य समय पर करते रहे  और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने कार्य करते रहे इस अवसर कुश्ती प्रशिक्षक कुंवर राज सिंह कुश्ती एसोसिएशन के सचिव पहलवान संजीव पाठक मलखंभ प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी संजय तिवारी विनोद रजक आदि लोग मौजूद रहे।

Comments