KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया जिले की ग्राम पंचायत बड़ोंन कला से सफीक काजी पत्रकार के (वाल्देन) वालिद हाजी काजी कड़ोरी मोहम्मद और सफीक काजी की बलिदा समीना बानो सऊदी अरब से 45 दिन का हज का सफर पूरा कर अपने वतन इंडिया लौट आए हैं आपको बता दें कि आज सुबह 4:00 बजे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मुंबई पहुंचकर लगभग 2 दर्जन लोगों ने हाजियों का इस्तेकबल किया मुंबई से पंजाब मेल के द्वारा शाम 7:35 से चलकर सुबह 20 जून को 2:30 पर दतिया होते हुए 3:00 बजे डबरा स्टेशन पर पहुंच कर उतरेंगे और अपने गांव के लिए रवाना होंगे।
Comments
Post a Comment