KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया।ई गवर्नेंस प्रबंधक नरेंद्र अवस्थी ने पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित आधार केंद्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार केंद्र संचालक द्वारा किये जा रहे आधार पंजीकरण और आधार अद्यतन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए नागरिकों को सुलभ और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला प्रबधक ने आधार केंद्र में आने वाले नागरिकों से बात की तथा आधार संचालक द्वारा नागरिको से तय शुल्क से अधिक धनराशि लेने से संबंधित जानकारी ली गयी। नागरिको से UIDAI द्वारा तय शुल्क लिए जाने की बात कही गयी। साथ ही जिला प्रबंधक ने निर्देश दिए कि आधार पंजीकरण और अद्यतन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो। श्री अवस्थी ने कहा कि आधार केंद्रों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी पहचान से जुड़ी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराना है। उन्होंने आधार केंद्र में बैठने, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही आधार केंद्रों पर भीड़भाड़ के द्रष्टिगत टोकन सिस्टम से पंजीयन करने व यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट हिंदी में लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
खोए हुए 03 वर्षीय बालक को थाना भांडेर पुलिस द्वारा परिजनों से मिलवाया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी भांडेर श्रीमती प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में थाना भांडेर पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए एक लापता 03 वर्षीय बालक को सकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
दिनांक 15.06.2025 को थाना भांडेर क्षेत्र अंतर्गत लहार रोड चौराहे पर एक लगभग 03 वर्षीय बालक राहगीर को अकेला रोता हुआ हुआ मिला, जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल परिहार द्वारा तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। बालक को सुरक्षित थाने लाकर उससे संबंधित जानकारी जुटाई गई।
सूचना के आधार से बालक के पिता श्री तालीफ खान निवासी शिवांग रोड, यादव नगर मोईघर, शिगांव पालहार, महाराष्ट्र (वर्तमान पता – मोहल्ला वोहरान, भांडेर) थाने पहुंचे एवं बताया कि वह बाजार गया था, इसी दौरान बालक घर से अकेला निकल गया था। पुलिस द्वारा पूर्ण सत्यापन के उपरांत बालक को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया।
महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल परिहार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment