शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया संविधान हत्या दिवस पर हुआ व्याख्यानमाला का आयोजन-।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
      प्रधान संपादक साहिल खान 
      दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
           रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया:शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया में दिनांक 25 जून 2025 को 1975 में लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर ,संविधान हत्या दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला का प्रारंभ सरस्वती माता पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर जय श्री त्रिवेदी द्वारा की गई, उनके द्वारा कार्यक्रम के  प्रारंभ में अध्यक्षीय भाषण दिया गया। व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ. संजय श्रीवास्तव द्वारा आपातकाल के दौरान क्या-क्या परिस्थितियों उत्पन्न हुई, किन-किन अधिकारों का शासन द्वारा उल्लंघन किया इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। डॉ. योगेश यादव द्वारा अपने व्याख्यान में संविधान के महत्व से श्रोताओं को अवगत कराया गया एवं  श्री जयप्रकाश नारायण द्वारा तत्कालीन सरकार के विरुद्ध चलाए गए संपूर्ण क्रांति आंदोलन एवं उनके आह्वान पर जनता द्वारा की गई भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किए । प्रोफेसर सुधीर पांडेय द्वारा इमरजेंसी एवं उसके समापन पर विस्तृत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ममता शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अंग्रेजी विभाग की विभाग़अध्यक्ष डॉ रजनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Comments